अभी आईपीएल शुरु भी नहीं हुआ और उससे पहले ही CSK को मिली दो बड़ी खुशखबरी
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
लेकिन इस आईपीएल के शुरू होने से पहले चेन्नई के लिए खुशखबर है। क्योंकि आईपीएल का पिछला सीजन सीएसके ने अपने नाम किया था। तो वहीं इस बार भी वह इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। क्योंकि सीएसके में कई ऐसे खिलाडी मौजूद है जो कि अपने दम पर मैच का रूख पलट देते है।
आपको बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। धोनी का आईपीएल से पहले फॉर्म में आना उनकी टीम सीएसके लिए एक अच्छी खबर है।
तो इसी के साथ शेन वॉटसन भी शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने बीबीएल के एक मैच में 61 गेंदों में शतक जड़ा उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में लंबे-लंबे छक्के भी लगाए।