वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
आईसीसी विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रही हैं, इसके लिए सभी देशों ने अपनी अपनी विश्व कप टीम की घोषणा कर दी हैं। बात करे भारतीय टीम की तो उन्होंने अपने टीम का चयन कर लिया है। लेकिन खबर ऐसा है कि केदार जाधव के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने पर असमंजस हैं। आईपीएल के दौरान वह चेन्नई की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए गए थे।
भारत की विश्व कप टीम मे केदार जाधव भी विश्व कप टीम का हिस्सा थे। पर आईपीएल में उनको चोट लगने के कारण अब उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता हैं।
खबर ऐसा है कि चोट को सही होने में करीब 20 दिन का समय लग सकता हैं। इसलिए भारतीय टीम में उनके स्थान पर अक्षर पटेल या अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।