आईपीएल हर दिन रोचक होता जा रहा है, और हर दिन कोई न कोई टीम मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2019 का 12वां मैच खेला गया। टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से मात देकर आईपीएल 2019 की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज किया।

धोनी की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई की टीम ने 175/5 रन का स्कोर बनाया था। जिसमें रैना ने 32 गेंद में सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली। धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 75 रन की पारी खेली। बात राजस्थान की टीम की करें तो उनकी शुरुआत बहुत ही खराब रही, लेकिन राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने 46 रन की शानदार पारी खेली I

महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 46 गेंदो में नाबाद 75 रन बनाए I जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया, इस दौरान इन्हें एक लाख रुपये और एक ट्रॉफी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related News