IPL 2019: पहले क्वालिफायर में मुंबई टीम की बल्ले बल्ले, 6 विकेट से हारा चेन्नई
अब आईपीएल का रोचकता बढ़ती जा रही है, क्योंकि अब चार टीम के बीच फाइनल को लेकर जबरदस्त मुकबला होने वाला है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 132 रनों के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच के दौरान बात करें मुंबई टीम की तो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने ने 54 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। बात करें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तो 20 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाए।
चेन्नई की टीम 10 मई को क्वालिफायर-2 में खेलेगी। उसका मुकाबला 8 मई को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा। एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी।