आज (मंगलवार, 28 सितंबर) आईपीएल 2021 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय 10 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल फिट और प्लेऑफ के लिए तैयार नजर आ रही है। वो प्लेऑफ में तकरीबन अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टीम चयन में सबसे बड़ी परेशानी है ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की स्थिति। पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उनको चोट लगी थी। इस इंजरी से वे उभर पाए हैं या नहीं इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन खबरों की मानें तो इस मैच में उनके खेलने के आसार काफी कम होंगे। ऐसे में बेन कटिंग या शाकिब अल हसन की एंट्री हो सकती है।

- दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव / स्टीव स्मिथ / सैम बिलिंग्स, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।

- कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल / शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरायन और प्रसिद्ध कृष्णा।

Related News