स्टाइल और ड्रेसिंग के मामले में किसी से कम नहीं है, विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा
स्टाइल और ड्रेसिंग के मामले में सिर्फ बॉलीवुड एक्टर ही नहीं हमारे क्रिकेट जगत के हीरो भी कम नहीं। आज हम बात करेंगे, 32 साल के क्रिकेटर रोहित शर्मा की तो उनका ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही डिफरेंट है। अगर इस समर सीजन स्मार्ट और सिंपल दिखना हो और साथ में कूल लुक पाना हो, तो रोहित शर्मा का ये ड्रेसिंग स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।
रोहित शर्मा की इस फॉर्मल लुक को देख आपको पता तो चल गया होगा कि समर के लिए ये कितना परफेक्ट हैं। वाइट हाफ शर्ट और ब्लू ट्राउजर के साथ व्हाइट स्पोर्ट्स शूज का बेस्ट कांबिनेशन बन रहा है।
चेक शर्ट का स्टाइल भले ही लंबे समय से चल रहा है, लेकिन ये हमेशा ट्रेंड में बना रहेगा। माइका कोई भी हो ऐसे चेक वाले शर्ट देखने व पहनने में अच्छे होते है। इनको ओपन या शर्टिंग करके पहन सकते हैं। डेनिम जींस या पैंट के साथ ये परफेक्ट दिखते हैं।
समर में लोग राउंड नेक टी-शर्ट पसंद करते हैं। इस तरह के टी-शर्ट हर टाइप के बॉडी वाले लोगों पर परफेक्ट दिखता है। अगर इस तरह की राउंड वाली टी-शर्ट पहनें तो और भी स्मार्ट लुक मिल सकता है। डेनिम जींस या पैंट के साथ ये परफेक्ट दिखते हैं।