2nd Semi Final, SL-L vs WL-L: श्री लंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज को दिया 173 का टारगेट
स्पोर्ट्स डेस्क। रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20, 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्री लंका लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए। श्री लंका लीजेंड्स की ओर से सनथ जयसूर्या ने 19 गेंदों पर 26, इशान जयातरने ने 19 गेंदों पर 31 और जीवन मेंडिस ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए। वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए देवेंद्र बिशू और करिश्मार संतोकी ने 2/2 विकेट लिए।