2nd Odi IRE-W vs SA-W: दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने होगी साउथ अफ्रीका और आयरलैंड, साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीता सकती है ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार को दोपहर 3.15 पर खेला जायगा। हम आपको साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज मैच विनर साबित हो सकती है।
लारा गुडाल
पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से लारा गुडाल ने 32 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपने बल्ले से रन बना सकती है।
शबनम स्माइल
साउथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनम स्माइल ने पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है।
सुने लूस
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कप्तान सुने लूस ने पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वह टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती है।