स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम में 49.4 ओवर में इस मुकाबले को जीत लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर 64 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 गेंदों पर 63 रन और संजू सैमसन ने 51 गेंदों पर 54 रन व शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से शे होप ने शतकीय पारी खेलते हुए 135 गेंदों पर 115 रन बनाए, वही कप्तान निकोलस पूरन ने 77 गेंदों पर 74 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए।

Related News