IPL 2019 में ये दिग्गज खिलाड़ी पड़ सकते है सभी टीमों पर भारी
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैंलजर्स के बीच में खेला जाएगा। इस सीजन में भी कुछ खिलाडियों पर नजर रहेगी। जो कि अपनी टीम को विजेता बना सके। आइए जानते है इन खिलाडियों के बारे में...
ऋषंभ पंत: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषंभ पंत ने पिछले आईपीएल के सीजन में शानदार प्रर्दशन किया था। पंत आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते है। वे पिछले सीजन में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी टीम चाहेगी कि वे पिछले सीजन की तरह से प्रदर्शन करे।
क्रिस लिन : क्रिस लिन केकेआर की तरफ से खेलते है। लिन का टी20 क्रिकेट में 142 पारियों में 32.68 का औसत है। तो वहीं यदि स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो 142.2 का है। इन मैचों में 4020 रन बनाए है। लिन का केकेआर की टीम में अच्छा योगदान है। क्योंकि वे सलामी बल्लेबाज के रूप में भी कई बार नजर आते है।
एबी डी विलियर्स : साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाडी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वे टी20 लीग खेल रहे है। डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते है।
केन विलियमसन : केन विलियमसन अब क्रिकेट में मिस्टर परफेट के नाम से जाने जाते है, केन विलियम्सन ने पिछले IPL में अपनी टीम को अपने दम पर फ़ाइनल में पहुंचाया था और इस बार उनका साथ देने डेविड वॉर्नर भी टीम में वापस आ गये है ।
क्रिस गेल : क्रिस गेल का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन वे इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है। यदि आईपीएल में भी गेल अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रख पाते है। तो विपक्षी टीम के लिए यह चुनौती साबित हो सकता है।