विश्व कप से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, ये खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे शामिल
आईपीएल के बाद बहुत जल्द 30 मई से विश्व कप शुरू होने वाला है। लगभग सभी टीम ने अपना टीम घोषित कर दिया है। बात पाकिस्तान की करे तो विश्व कप शुरू होने से पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान बीमार होने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गेंदबाज शादाब की ताब्यात ख़राब होने की वजह से इलाज में कम से कम चार हफ्ते का समय लगेगा। बहुत जल्द शादाब का इलाज शुरू होने वाला है ताकि विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो और टीम में अहम भूमिका निभा सके।
शादाब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 34 वन-डे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक वन-डे में 47 जबकि टी-20 में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की है।