कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। वैसे अब तक का आकड़ा देखा जाये तो न्यूजीलैंड ने अब तीन मच जीत चुकी है और भारत ने अबतक 2 मच जीती है। विश्वकप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 4 मैच बारिश के कारण धुल गये हों, इस मैच के बाद भारत के 3 मैचों में 5 अंक हो गये हैं और वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।

इस विश्वकप में हर टीम को दूसरी सभी टीमों के साथ 1-1 मैच खेलना है, इस तरह से हर टीम 9 मैच खेलेगी, सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए हर टीम को लीग मैचों शानदार प्रदर्शन करना होगा, लेकिन बारिश ने सभी टीमों का गणित बिगाड़ कर रह दिया है।

अगर भारत की बात करें तो अब भारत के 6 लीग मैच बाकी हैं और सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए भारत को कम से कम 4 मैच और जीतने होंगे, इसके अलावा अगर दूसरे मैचों में भी बारिश आ गयी तो समीकरण बिगड़ भी सकते हैं।

Related News