RCB vs MI: देखिये किस टीम का पलड़ा है आज भारी
हर दिन आईपीएल का रोचक बढ़ता जा रहा है। हर एक टीम दूसरे टीम को पछाडते हुए आगे बढ़ रही है। छह मैचों के बाद पहली जीत मिलने से उत्साहित बैंगलोर की टीम आज मुंबई के खिलाफ उतरेगी। बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली के 67 रन और एबी डीविलियर्स के नाबाद 59 रन की बदौलत पंजाब के खिलाफ शनिवार को आठ विकेट से जीत हासिल की।
आज की मच की बात करे तो कप्तान विराट कोहली आज बल्ले से अपना मैजिक दिखाना चाहेंगे। पंजाब के खिलाफ जीत के बावजूद बैंगलोर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और उसे प्लेऑफ की होड़ में कायम रहने के लिए अपना हर मैच जीतना चाहेगी। अभी टीम में कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी जबरदस्त दिख रही है।
अगर बैंगलोर टीम ने पहले मैच की तरह परफॉमन्स दी तो ये टीम मुंबई से जीत सकती है। पहली जीत दर्ज करने के बाद अगर टीम को प्ले ऑफ में पहुंचना है, तो बचे हुए सात मैचों में हर मैच जीतना उसके लिए जरूरी होगी।