ENG के खिलाफ इन 11 विस्फोटक खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
इन दिनों वर्ल्ड कप का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रही है। वैसे टीम इंडिया की बात करें तो आजकल वो गजब के फार्म में भी दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में खेले अपने सारे मैच जीते हैं और एक मैच जीतने के बाद वह सेमी फाइनल खेलने के लिए कन्फर्म हो जाएगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
खबर ऐसी है कि भारतीय टीम इस बार ऑरेंज कलर की ड्रेस में नज़र आ सकते है। टीम इंडिया के प्लेयिंग इलेवन में पंत और जडेजा को मौका मिल सकता है। जडेजा ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन लगभग चार मैचों में वह अपनी फील्डिंग का जलवा दिखा चुके है।
इंग्लैंड की संभावित 11: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
भारत की संभावित 11: विराट कोहली (c), रोहित शर्मा (vc), केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।