यदि किसी टूर्नामेंट क्वालीफाई करने के लिए आखिरी मैच तक का इंतज़ार करना पड़े तो उसे एक सफल टूर्नामेंट माना जा सकता है। 2022 का यह टी-20 व‌र्ल्ड कप न केवल सफल रहा, बल्कि साथ ही कई करीबी मैचों और बड़े उलटफेरों ने भी इस टूर्नामेंट को और सफल बनाया। करीबी मैचों में हारने वाली टीम को सबक मिलता है कि वो किस कारण से हरे है ।


फील्डिंग क्रिकेट का सबसे अहम पहलू है, बांग्लादेश के विरुद्ध केएल राहुल की जबरदस्त फील्डिंग ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को रनआउट करके पवेलियन भेज दिया जिससे मैच भारत के पक्ष में झुक गया। अगर उलटफेरों की बात करें तो टूर्नामेंट का सबसे चौंकाने वाला परिणाम तब आया जब जिंबाब्वे ने मैच की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हरा दिया।

बांग्लादेश से मिली हार ने जिंबाब्वे की टीम को निराश कर दिया और यही वजह रही कि नीदरलैंड्स के विरुद्ध टीम बिल्कुल भी लय में नहीं दिखी और आसानी से मुकाबला हार गई। खिलाड़ियों को पता होता है कि उसे किसी आइपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से चुना जा सकता है और हम सभी जानते हैं कि ये कितनी बड़ी बात है।

Related News