1st ODI, IND-W vs ENG-W: इंग्लैंड ने भारत को दिया 228 का टारगेट, रिचर्ड्स ने जड़ा अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से ऐलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 61 गेंदों पर 50 रन, डैनी वायट ने 50 गेंदों पर 43 रन और सोफी एकलस्टन ने 33 गेंदों पर 31 रन की यादगार पारी खेली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट और झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड, स्नेह राणा और हरलीन देवल ने एक-एक विकेट लिया।