इंग्लैंड के बिस्पोटक बल्लेबाज जिहोने अपना इतिहास लिख दिया इनके बल्लेबाजी की चर्चे बहुत सुनने को मिलता है। इस बल्लेबाज ने क्रिकेट में अपना छाप छोड़ते हुए अब तक में 199 शतक और 61 हज़ार रन बनाये हुआ है। इनके सामने विराट कोहली और सचिन भी फेल है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जैक हॉब्‍स है। इन्होने अब तक 834 मैच में 50.70 के औसत से 61760 रन बनाया है। इनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 316 का है। जैक हॉब्‍स के नाम 199 शतक और 273 अर्धशतक है। 28 मई के दिन जैक हॉब्‍स ने अपने करियर का आखिरी और 199वां शतक ठोका था।

1934 में लंकाशायर के खिलाफ मैच में जैक हॉब्‍स अपना 199वां शतक लगाया था। और वो सरे के लिए खेल रहे थे, ये मुकाबला ओल्‍ड ट्रैफर्ड में खेला गया था। इसके बाद जैक हॉब्‍स का प्रदर्शन साधारण सा होने लगा उनको अहसास हो गया था। कि अब उनका करियर आखिरी पड़ाव पर है।

जैक हॉब्‍स ने फरवरी 1935 में उन्‍होंने संन्‍यास का ऐलान कर दिया। हॉब्‍स के नाम क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन और सबसे ज्यादा शतकों का विश्‍व रिकॉर्ड है। इनके नाम दो रिकॉर्ड है। एक सबसे ज्‍यादा 61760 रन बनाने का और दूसरा 199 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

Related News