इन दिनों पुरे वर्ल्ड में विश्व कप का जश्न चल रहा है। वैसे वर्ल्ड कप में शामिल 10 देश के टीम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो सभी टीम अपने म्हणत से आगे बढ़ रहे है। हाल में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। संन्यास ऐलान के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच युवराज सिंह के एक सवाल पूछा गया कि आपके अनुसार टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है।

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा मैं सौरव गांगुली के कप्तानी में खेला शुरू किया था,और मैंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भी क्रिकेट खेला है। लेकिन मेरे हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली भारतीय टीम के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। युवराज सिंह ने यह भी कहा कि यह दोनों भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान मे से एक है। जिनकी कप्तानी में मैं खेला हु।

युवराज सिंह ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने क्रिकेट कैरियर के बारे में खुलकर बातचीत की और युवराज सिंह ने कहा कि मैं बेहद भाग्यशाली रहा कि मैंने टीम इंडिया की तरफ से 400 मैच खेले है।

Related News