विश्वकप 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बदला अपना लुक
पाकिस्तान से जितने के बाद अब भारतीय टीम अपना अगल मैच अफगानिस्तान के साथ 22 जून को साउथैप्टन में खेलेगी। जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेले को तैयार है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी में एक खास बदलाव दिखने को मिला। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपना लुक चेंज कर लिया है।
आज हम आपको 4 खिलाड़ी का नाम बताएँगे जिसमे कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। ये चारों खिलाड़ी बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान नए हेयर स्टाइल में नजर आए।
फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इन सभी खिलाड़ियों को ये नया लुक दिया है। इसके लिए वो मुंबई से लंदन पहुंचे। आलिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या की बाल काटने के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं।