स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल की टीम केकेआर के एक खिलाड़ी नितीश राणा शादी के बंधन के बंध गए है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रंड साची मारवाह के साथ की है। इस मौके पर केकेआर टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक सहित अन्य खिलाडी भी मौजूद थे। इसके अलावा केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर भी राणा और साची को शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं अभिषेक नायर भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं, जो कि केकेआर के कोच हैं।

आपको बता दें कि राणा की शादी में ऋषंभ पंत भी नजर आए। क्योंकि नितीश राणा दिल्ली की टीम में पंत के साथी है। तो वहीं उन्मुक्त चंद भी इस मौके पर नजर आए। दरअसल, नितीश दिल्ली की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं।

गौरतलब है कि नितीश राणा और साची ने पिछले साल सगाई की थी। इस बात की जानकारी ध्रुव शौरी ने की थी। आईपीएल में राणा के शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर किया है। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज भी करते है।

राणा इस समय आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते है। तो वहीं इससे पहले वे मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके है।

Related News