Tokyo Paralympics उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 11 भारतीय सदस्य
ओलंपिक की धूम मचाने के बाद अब टोक्यो में पैरा ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है आपको बता दें कि पैरा ओलंपिक की शुरुआत टोक्यो में 24 अगस्त से होने वाली है और अब खबर आई है कि इस पैरा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम के 11 सदस्य शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को शुरू हो रहे पैरा ओलंपिक में भारतीय टीम की ओर से उद्घाटन समारोह में सिर्फ 5 एथलीट ही नहीं बल्कि भारतीय दल के 6 अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि इस बार पैरालंपिक में भारत यह कंटिजेंट दुनिया भर के सभी कंटेंशन से काफी बड़ा है इस बार भारत पैरालंपिक में 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं।
डिफेंडिंग हाई जंप पैरालंपिक चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु ध्वजवाहक होंगे। डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार, भाला फेंक खिलाड़ी टेक चंद भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। भारत ने पैरालिंपिक में 54 पैरा-एथलीटों की अपनी अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी भेजी है।
इस बार पैरालंपिक से भारतीयों एवं भारत खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पैरा ओलंपिक में भारत की झोली में 15 मेडल आ सकते हैं।