पहले सत्र के बाद मोहम्मद शमी की हुई जमकर तारीफ, बुमराह को किया गया ट्रोल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पांचवां दिन मंगलवार को साउथेम्प्टन के रॉस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले चरण में करीब 45 मिनट की देरी हुई। न्यूजीलैंड की टीम ने पांचवें दिन लंच तक 5 विकेट पर 135 रन बनाए।
पांचवें दिन के पहले सत्र में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने सबसे पहले रॉस टेलर (11 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। इसके बाद बीजे वाटलिंग (1 रन) बने। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम की वापसी हुई है. ट्विटर पर शमी की काफी तारीफ हो रही है. वहीं बुमराह को इस पहले सीजन में कोई विकेट नहीं मिला, जिसके लिए फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं.