मिठाइयों के नाम पर रखे गए है लालू यादव की सालियों के नाम; जानकर रह जाएंगे हैरान
लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन आपको शायद इस बात का पता नहीं है कि राबड़ी देवी की बहनों के नाम भी मिठाइयों के नाम पर ही रखे गए हैं।
कभी पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करती थीं पीएम मोदी की मां, और आज भी....
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लालू की सालियों के नाम रसगुल्ला, पान और जलेबी है। लालू यादव का राजनैतिक जीवन उतार चढ़ाव वाला ही रहा है।
लालू उन नेताओं में से एक थे जो ऐसा इंग्लिश में जानबुज कर भाषण देते थे और सुनने वाले हंस हंस कर लोटपोट हो जाते थे। उनके कई बयान ऐसे थे जो काफी अधिक वायरल भी हुए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लालू और राबड़ी की शादी 1973 में हुई थी। वे उस समय बेहद गरीब थे और 2 वक्त की रोटी के लिए भी उनके खासी मशक्क्त करनी पड़ती थी। वहीं राबड़ी एक सम्पन्न परिवार से थी तब भी उन्होंने लालू से शादी करने का फैसला किया था।
राबड़ी गाय के दूध के पैसे से परिवार चलाती थी। राजनीति के शुरुआती दिनों में जब लालू पटना से गोपालगंज वाले घर जाते थे तब राबड़ी उनके लिए सत्तू का परांठा बनाकर रखती थीं।