इंंटरनेट डेस्क: पूरी दुनिया आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हषोल्लास के साथ मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम इस बार क्लाइमेट एक्शन रखा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया आपकों जानकारी के लिए बतादें की देश में मुख्य आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के कई मंत्रियों ने भी भाग लिया इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है


साथ ही उन्होंने इस मौके पर कहा की आज के बदलते हुए समय में इलनेस से बचाव के साथ.साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है, यही शक्ति हमें योग से मिलती है पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग कियाण् वहीं, देशभर में आज लगभग 13 करोड़ लोग अलग.अलग जगहों पर योग शिविर में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं जहां हर्षोल्लास के साथ योग दिवस कार्यक्रम में भाग ले रहे है वहीं आपकों बतादें की इस खास दिन देश के जवान भी पीछे नहीं रहे जी हां खबरों की माने तो उत्तरी लद्दाख में भारत.तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर योग किया


लद्दाख में सेना के जवानों ने सबसे कम टेंपरेचर में योग किया है तो वहीं सिक्किम में भारत.तिब्बत पुलिस बॉर्डर के जवानों ने ओपी दॉर्जिला के पास 19000 फीट की सबसे ऊंची चोटी पर योग किया है इसके अलावा जमीन और पर्वतीय ऋृंखलाओं के अलावा अरुणाचल प्रदेश में जवानों ने दिगारु नदी में खड़े रहकर भी योग किया है जिनकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Related News