10 हजार की सिगरेट पीते है किम जोंग उन, शौक जानकर रह जाओगे दंग
सबको डोनाल्ड ट्रंप की लाइफ और शौक के बारे में जरूर पता होगा पर किम जोंग उन की लाइफ और शौक के बारे में आप ज्यादा नहीं जानते होंगे। लेकिन उनके शौक भी किसी से कम नहीं।
आज हम आपको किम जोंग के बारे में ही बताने जा रहे हैं। वो काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है। उनके खाने पीने के समान तक विदेशों से आते हैं और काफी महंगे होते हैं। यही नहीं किम जोंग महंगी शराब और सिगरेट के भी बहुत बड़े शौकीन है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन हर साल करीब 200 करोड़ रुपए की शराब उनके लिए उत्तर कोरिया मंगवाई जाती है जो कि दूसरे देशों से आती है। ये शराब काफी अच्छी क्वालिटी की होती है। इसमें व्हिस्की और कोइनेक शराब शामिल है। किम जोंग को हेन्सी जैसे ब्रांड की शराब पसंद है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। इस शराब की कीमत 2,145 डॉलर (1.41 लाख रुपए) है।
वहीं किम जोंग उन Yves Saint Laurent variety ब्रांड की सिगरेट पीते है। इसके एक पैकेट की कीमत 44 डॉलर (लगभग 3 हजार रुपए) है। यहीं नहीं डेनमार्क के टॉप क्वालिटी पोर्क, ईरान के कैविअर, चीन के खरबूज और जापान के कोब बीफ स्टेक अपनी डाइट में लेते है।