राजस्थान में सियासी संकट के बीच मंगलवार को कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विधायक दल की दूसरी बैठक में भी सचिन पायलट नहीं पहुंचे, ऐसे में कांग्रेस ने बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों को नोटिस जारी की है, साथ ही इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है, साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है।

अब सवाल ये है कि सचिन पायलट का आगे फैसला क्या होगा क्या सचिन BJP के साथ हाथ मिलकर आगे जाएंगे या Third Front बनाएंगे, अभी इस बात को लेकर सचिन पायलट का कोई बयान नहीं आया है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब सचिन पायलट को ऑफर दिया गया है,ओम माथुर का कहना है कि सचिन पायलट अगर बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है। वहीं राजस्थान में बीजेपी की ओर से अभी वेट एंड वॉच की स्थिति बरती है और फ्लोर टेस्ट की तुरंत मांग से इनकार किया है।

Related News