अपनी आर्थिक नीतियों में गड़बड़ी के चलते एवं कोविड-19 में देश की अर्थव्यवस्था खराब होने और भारी भरकम कर्ज लेने के चलते श्रीलंका आज किन परिस्थितियों से गुजर रहा है यह पूरी दुनिया देख रही है। इन सब के बीच में अब सवाल खड़ा यह हो गया है कि क्या ऐसा ही कुछ हाल हमारे एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी होने जा रहा है।


मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है और अब उस पर एक बहुत बड़ा कर्ज का बोझ मंडरा रहा है। ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि श्रीलंका की तरह पाकिस्तान की आगे की रणनीति क्या होगी और पाकिस्तान के तरह से अपने कर्ज को चुकाने की हिम्मत रखेगा।

पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था शुरू से ही कमजोर रही है लेकिन कोविड-19 और बढ़ते कर्ज के चलते अब उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी है। पर अब एक ऐसी ही स्थिति का अंदेशा पाकिस्तान में भी लगाया जा रहा है जिसका असर हम हाल ही में श्रीलंका में देख चुके हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में नकदी के संकट को बहुत बड़ा वहां की सरकार ने कर दिया है आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उसका भविष्य बेहद ही गंभीर संकट में दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगातार विदेशी मुद्रा पाकिस्तान की कम हो रही है और उस पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।

कर्ज की बात करें तो पाकिस्तान ने 2022 के साल की पहली तिमाही में कर्ज 1.653 अरब डॉलर का रहा जबकि साल 2020 2021 की पहली तिमाही में यह 3.51 अरब डॉलर का था।
वही नकदी की कमी होने की वजह से पाकिस्तान में लगातार महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है और घटता विदेशी मुद्रा बाजार लगातार महंगाई को और बढ़ा रहा है और उसके सामने पाकिस्तानी रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है और जिसके चलते वहां पर हर तरफ से इकनोमिक को एक बहुत बड़ा धक्का देखने को मिल रहा है।

Related News