लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी ने किए तीन बड़े ऐलान, जो हर भारतीय को जानना जरुरी है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त यानि देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया। मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार लाल किले से भाषण दिया और तीन दमदार ऐलान कर लोगों का दिल जीत लिया। हम आपको प्रधानमंत्री के तीन ऐलानों के बारे में बताते हैं जिनमें पहली घोषणा तो सबसे खास है।
1. पहला ऐलान प्रधानमंत्री के भाषण की सबसे अहम बात यह रही कि देश की तीनों सेनाओं के ऊपर एक सेनापति होगा जिसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा जाएगा। इस तरह से तीनों सेनाओं को एक कमान में रखा जाएगा।
2. दूसरा ऐलान सरकार अब जल जीवन मिशन बनाने जा रही है। उन्होंने इसके लिए साढ़ 3 लाख करोड़ के बजट की घोषणा भी कर दी। मोदी ने कहा कि मिशन के जरिए लोगों को पानी इकट्ठा करने, समुद्री पानी का प्रयोग, वेस्ट वॉटर का प्रयोग और कम पानी में खेती के बारे में जागरुकता फैलाई जाएगी।
3. तीसरा बड़ा ऐलान उन लोगों के लिए किया जिनके सिर पर छत नहीं है। मोदी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 2 करोड़ घर बनाने जा रही है। इसके साथ ही हर गांव में ब्राडबैंड सेवा पहुंचाने जा रही है। इतना ही नहीं हर तीन लोकसभा क्षेत्रों के बीच एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात की है।