आज आएगा बलात्कारी नारायण सांई की सजा पर फैसला, दो बहनों के साथ रेप का दोषी
इंटरनेट डेस्क: बलात्कारी आसाराम बापू के रेपिस्ट बेटे नारायण साईं की सजा को लेकर अदालत मंगलवार को इसका फैसला सुनाने वाली है सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को सूरत की ही रहने वाली दो बहनों के साथ बलात्कार के आरोप में नारायण साईं को दोषी करार दिया था, इस मामले में अदालत ने दोषी को सजा सुनाने के लिए 30 अप्रैल का दिन तय किया था जानकारी अनुसार पुलिस ने पीडि़त बहनों के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर नारायम साईं और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था, नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का ये केस करीब 11 साल पुराना है
इस मामले में नारायण साईं को अदालत ने रेप का दोषी करार दिया है जिसे लेकर आज सेशंस कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है खबरों की माने तो पीडि़ता की छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है, जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, आसाराम के खिलाफ फिलहाल गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है तो वहीं दूसरी र्और जोधपुर में एक लडक़ी के साथ बलात्कार के आरोप में भी आसाराम बापू जोधपुर जेल में है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें कई अहम गवाह भी शामिल है, जिन्होंने नारायण साईं को लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हुए देखा था आपकों बतादें की नारायण साईं पर जैसे ही रेप के मामले दर्ज हुए थे तभी वह अंडरग्राउंड हो गया था बार बार पुलिस से बचने के लिए अपी लोकेशन भी बदलने लगा ऐसे मेें तत्कालीन सूरत पुलिस कमिश्नर ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने के लिए 58 अलग-अलग टीमें बनाई और तलाशी शुरू कर दी थी और इसके बाद नारायण साईं को हरियाणा.दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था आपकों बतादें की गिरफ्तारी के समय नारायण साईं ने अपनी वेशभुषा भी चेंज कर ली थी यहीं नहीं नारायण साईं पर जेल में रहते हुए पुलिस कर्मचारी को 13 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का भी आरोप लगा था