भारती एस प्रधान ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी लिखी है, इस किताब का नाम है एनिथिंग बट खामोश। भारती एस प्रधान के अनुसार, खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री रीना रॉय की शादी की खबर जब शत्रुघ्न सिन्हा को मिली तो वह बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे। किताब में लिखी इस बात की पुष्टि खुद शत्रुघ्न सिन्हा भी कर चुके हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि 80 के दशक में एक्ट्रेस रीना रॉय बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाने लगी थीं। लेकिन उन्होंने अचानक पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने का फैसला ले लिया और फिर विदेश में जाकर गईं। मोहसिन और रीना रॉय से एक बेटी भी हुई लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। हांलाकि शादी के बाद उन्होंने अपने करियर को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था।

दोस्तों, आपको बता दें कि साल 1972 में रिलीज हुई मूवी मिलाप में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय पहली बार एक साथ नजर आए थे। 1976 में सिनेमाई पर्दे पर हिट हुई मूवी कालीचरण के दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था कि मैं भाग्यशाली हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के अहम 7 साल मुझे दिए।

गौरतलब है कि साल 2017 में रीना रॉय की जो तस्वीरें सामने आई, उनमें इनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था। चर्चा है कि यह मशहूर अभिनेत्री छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती है।

Related News