अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभी ताजा बयान दिया है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो वह सरकार गिरा देंगे। उनके इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद रविवार को देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में विराट धर्म सभा का आयोजन करने जा रही है।

इस विहिप के इस धर्म सभा आयोजन का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार, विपक्षी दलों के सांसदों पर दबाव बनाना है। दरअसल इस विराट धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर विधेयक लाने का दबाव बनाया जाएगा।

विराट धर्म सभा को लेकर विहिप ने भारी भीड़ जुटने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि देशभर से तकरीबन 5 लाख लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुंकार भरेंगे। इस बात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है।

खबरों के अनुसार, एनसीआर के इलाकों जैसे रोहतक से लेकर मेरठ तथा फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक से लोग बड़ी संख्या में रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित होने वाली धर्म सभा में शिरकत करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि दिल्ली के रामलीला मैदान की क्षमता केवल 60-70 हजार लोगों की है, लेकिन यहां 5 लाख लोग भी जुट सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस विराट धर्म सभा में आने वाले लोग राज घाट तथा लाल किला से पैदल ही कूच करेंगे।

गौरतलब है कि रविवार को होने वाली विराट धर्म सभा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके लिए कुल 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Related News