वुहान के चंद सौ किमी दूर होने के बाद भी बीजिंग में क्यों नहीं फैला कोरोना? ये है बड़ा कारण
दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus ) का प्रसार चीन के वुहान से शुरू हुआ और धीरे धीरे पूरी दुनिया में फ़ैल गया। इसलिए महत्वपूर्ण सवाल ये है कि आखिर वुहान से शंघाई की दूरी 839 km वहीं बीजिंग की दूरी वुहान 1152 km है लेकिन वहां कोरोना का असर देखने को नहीं मिला।
दरअसल चीन ने पहले ही पूरे वुहान को लॉकडाउन कर दिया था वहीं चीन की राजधानी बीजिंग ( Beijing ) ने विदेशों से कोरोना के आ रहे संक्रमित मरीजों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया था।
बीजिंग में आ रहे इन्फेक्शन्स को रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शंघाई और जियान समेत पश्चिम में मोड़ दिया गया था जिस से कि ये जानलेवा वायरस यहाँ ना फैले।
चीन ने हर एक चीज को बारीकी से मॉनिटर किया। हर एक पैंसेंजर पर नजर रखी गई। सभी तरह की आवाजाही को स्थगित कर दिया गया था और इसी तरह चीन ने इसे बाकी हिस्सों में फैलने से रोका।
जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरूआत में लापरवाही बरती और इसी का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अमेरिका में कोरोना के संक्रमण से दुनिया में सबसे अधिक मामले हैं। अमेरिका में अब तक इसके 104,000 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना को लेकर इटली के प्रशासन की नींद जब खुली तो बहुत देर हो चुकी था। इसलिए इटली में 88000 से ज्यादा लोग आज इस वायरस से संक्रमित हैं वही 9100 से अधिक लोगों की मौत वहां हो चुकी है।