भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्टाइल, लुक, लीडरशिप के निराले अंदाज से युवाओं की पहली पसंद है। मोदी अब तक के स्टाइलिश प्रधानमंत्रीयों में से एक है। ये कहीं भी जाए अपने पहनावे का खास ख्याल रखते है। उत्सव चाहे जो भी हो, ये हर बार एक नए अंदाज मे सामने आते है। हम आपको करोड़ो फैंस की तादाद वाले इस राजनेता की कुछ खास चीजों के बारें मे बता रहे है।

वैसे तो इनके पास डिजाइनर घड़ियों व पेन का एक शानदार कलेक्शन है। लेकिन यहां बात हो रही है उनके पसंदीदा पेन व घड़ी की। पहनावे को लेकर सचेत रहने वाले मोदी किस ब्रांड के पेन व घड़ी पहनना पसंद करते है। बता दें कि मोदी को डिजाइनर फाउन्टेन पेन बेहद पसंद है, खासकर मोंटब्लैक।

मोदी ने अपने शुरूआती दिनो से ही अपने कपड़ो व व्यवहार का ध्यान रखा है। गर्दन तक तंग कुर्ता व आस्तीन की लंबाई ऊपरी भुजा तक इनकी खास पसंद रही है। इनके इस लुक से युवा इतने प्रभावित हुए कि 2004 तक मोदी कुर्ता एक ब्रांड बन गया, साथ ही बता दें कि जेड ब्लू हर साल 10,000 मोदी कुर्ता बेचती है।

इन्हें प्रीमियर डिजाइनर घड़िया बेहद पसंद है। साथ ही स्विस लक्जरी घड़ी कंपनी का मूवड़ो ब्रांड इनका पसंदीदा ब्रांड है।

नीलंजन मुखोपाध्याय ने अपनी किताब “नरेंद्र मोदी-द मैन” में लिखा है कि 1990 दशक में डिजिटल डायरी का सबसे नया मॉडल रखने वाले पहले व्यक्ति थे।

बता दें कि केसरी रंग मोदी को बेहद पसंद है वहीं ये हरे रंग को अपने कलेक्शन से दूर किये हुए है। बोलने की प्रभावी शैली के कारण ये कभी भी ठंडा पानी नहीं पीते है। हमेशा वैल ड्रेसअप वाले मोदी अपनी जेब में एक कंघी भी रखते है। अगर खाने की बात करें तो तेल-मसालों वाले व्यंजनो की तुलना में वे खिचड़ी खाना ज्यादा पसंद करते है। सिर्फ साढ़े 4 घंटे की नींद लेने वाले ये राजनेता अपने खाली समय में ये गुजराती गजल सुनते है।

Related News