आज अगर देश की तरफ गहरी नज़र से देखे तो बहुत सी खामियां है जिसके वजह से देश की तरक्की नहीं हो पा रही है,आज सत्ता में आया हर एक राजनेता देश से पहले अपने विकास को जरूरी समझता है। भ्रष्‍टाचार में तो नेता लोग सबसे आगे हैं। आज हमारा देश जो विकास नहीं कर पा रहा है और गरीबी से त्रस्‍त है तो इसका सारा श्रेय हमारे प्‍यारे नेता लोगों को ही जाता है। ये सब उनके ही भ्रष्‍टाचारों और घोटालों का परिणाम है।

बात करे कुछ समय पहले की सर्वे की तो जिसके आधार पर देश के सबसे ईमानदार नेताओं की लिस्‍ट जारी की गई है। तो चलिए जानते हैं कि जनता के हिसाब से राजनीति की सबसे ईमानदार नेता कौन है।

1.राहुल गांधी: भले ही राहुल गांधी कभी पीएम या सीएम की कुर्सी पर ना बैठे हों लेकिन वो राजनीति में हमेशा से सक्रिय रहे हैं। इंडिया टुडे के सर्वे में साल 2014 में सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों ने ही राहुल गांधी के लिए वोट किया था जबकि इस साल सर्वे में राहुल को लगभग प्रतिशत लोगों ने ईमानदार बताया है।

2. अरविंद केजरीवाल: ईमानदार नेताओं की लिस्‍ट में अरविंद केजरीवाल का नाम देखकर आपको हैरानी तो नहीं हो रही होगी। मुख्‍यमंत्री बनने के पहले दिन से लेकर अब तक पूरी ईमानदारी के साथ देश और दिल्‍ली की सेवा कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को इस सर्वे में लगभग 18 प्रतिशत लोगों ने ईमानदार बताया है।

3. नरेंद्र मोदी: देश के सबसे ईमानदार नेताओं में नरेंद्र मोदी को सबसे ज्‍यादा वोट मिले हैं। अगस्‍त 2014 के मुकाबले मोदी जी को 5 पर्सेंट वोट कम मिले हैं। उस समय मोदी जी को 36 पर्सेट लोगों ने ईमानदार बताया था कि जबकि इस साल ये संख्‍या 5 पर्सेंट घटकर 31 प्रतिशत रह गई है। देश की जनता के हिसाब से मोदी जी सबसे ज्‍यादा ईमानदार नेता हैं।

Related News