किम जोंग जहां जाते हैं अपने साथ टॉयलेट ले जाते हैं, आखिर क्यों !
किम जोंग एक ऐसा सनकी तानाशाह जिसे अपने देश और देशवासियों से ज़्यादा फिक्र अपनी सनकी आदतों और घमंड को पूरा करने में है, लेकिन पता नहीं कैसे हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात में वो बेहद सामान्य दिखा.
इतना ही नहीं परमाणु हथियार खत्म करने के अमेरिका की शर्त भी उसने मान ली, क्या वो सचमुच अमेरिका से डर गया है या फिर इसमें भी उसकी कोई नई चाल है कहा नहीं जा सकता.
वैसे किम जोंग हमेशा अपनी अजीब हरकतों के लिए ही चर्चा में रहता है.
हाल ही में अपनी सिंगापुर की यात्रा के दौरान भी उसकी अजीब हरकत ने लोगों का ध्यान खींचा. वैसे तो सिंगापुर में हुई समिट में बहुत सी खास घटनाएं हुईं हैं, लेकिन इस दौरान एक सबसे अजीब बात है किम जोंग का अपने साथ टॉयलेट लेकर आना. जी हां, थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन ये सच है कि किम जोंग अपने साथ अपना टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचे थें.
इस टॉयलेट के पीछे भी एक बहुत बड़ी वजह है, जो बहुत ही दिलचस्प है. यह बात तो आप सभी जानते होंगे कि इस वार्ता का एजेंडा अमेरिका के लिए सिर्फ कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से निरस्त्रीकरण करना था. बाचतीच से पहले कई रिकॉर्ड भी बनें, जैसे 1953 में शुरू हुए कोरियाई युद्ध के बाद किम ऐसे पहले उत्तर कोरियाई नेता थे जो दक्षिण कोरिया की सीमा को पार कर वहां के राष्ट्रपति से मिले थे. सिंगापुर में हुई वार्ता के लिए किम ने कुर्सी पर बैठना तो स्वीकार कर लिया लेकिन उन्होंने समिट के पब्लिक टॉयलेट में बैठने से मना कर दिया था.
यह बात आपको थोड़ी अजीब जरूर लगेगी लेकिन किम जहां भी जाते हैं अपने साथ अपना टॉयलेट लेकर जाते हैं. साथ ही वह अपने देश में भी कभी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते. वह चाहे मिलिट्री बेस पर जाएं या किसी फैक्ट्री का कोई काम देखने, वह जिस भी वाहन में सफर करते हैं उनके साथ उनका टॉयलेट भी जाता है.
वह वहां भी कभी कोई पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग नहीं करते. उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी डेली एनके के मुताबिक किम जोंग उन की पर्सनल ट्रेन ही नहीं बल्कि जिस कार से वह सफर करते हैं, चाहे वह छोटी हो या बड़ी उसमें भी उनका पर्सनल टॉयलेट मौजूद रहता है. किम अपनी सुरक्षा के प्रति बेहद चिंताजनक रहते हैं, जिस कारण वह जहां भी जाते हैं उनके साथ कई कारें भी जाती हैं ताकि किसी को पता ना चल सके कि किस गाड़ी में किम सफर कर रहे हैं. उन्हीं गाड़ियों में से एक गाड़ी ऐसी होती है जिसमें किम होते हैं और साथ में होता है उनका टॉयलेट.
दरअसल, किम की इस आदत के पीछे भी एक कारण है जो बेहद खास है. किम जोंग सुरक्षा कारणों से पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर आए हैं. ताकि दूसरे देश की खुफिया एजेंसियां उनके मल का नमूना न चुरा सकें. किम के काम की तरह ही उनकी सोच भी बेहद अजीब है.
बहरहाल, सिंगापुर में किम की ट्रंप से मुलाकात को सकारात्मक माना जा रहा है और किम की वजह से दुनिया पर जिस युद्ध का खतरा मंडराता नज़र आ रहा था, फिलहाल के लिए कहा जा सकता है कि वो खतरा टल गया है, लेकिन सनकी किम जोंग कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.