जहां लटकाये जाएंगे निर्भया के दोषी दरिंदे को, जानिए उस फांसीघर की सच्चाई
निर्भया केस के चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी हो चुका है और अब 22 जनवरी 2020 को सुबह 7 बजे पवन, विनय, मुकेश और अक्षय को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक फांसी घर की मरम्मत के साथ जल्लाद की व्यवस्था भी हो गया है। इस दौरान यह बात सामने आई कि इससे पहले तिहाड़ में अब तक चार दोषियों को एक साथ फांसी नहीं दी गई है और न ही तिहाड़ में एक साथ चार दोषियों को फांसी की व्यवस्था है। फांसी घर में एक साथ दो दोषियों को फांसी देने की व्यवस्था थी।
चार में से तीन आरोपी जेल नंबर दो मे बंद है जबकि एक आरोपी जेल नंबर चार में है। जेल सूत्रों के मुताबिक इन्हें जेल नंबर तीन मे लाया जायेगा जहां फांसीघर है।
तिहाड जेल की तीन नंबर जेल में स्थित फांसी घर का कुंआ लगभग 15 फीट गहरा है और इसकी चौड़ाई लगभग दस फुट है। दोषी को उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर इसी तख्त पर खड़ा किया जाता है, जल्लाद के लीवर खींचने के बाद ये तख्त हट जाता है और दोषी इस कुएं में लटक जाता है।