देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने हैदराबाद के विधायक टी राजा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए इसे हिंदुओं के साथ अन्याय बताया. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी की मांग की है.

युवा जागृति विचार मंच के आमरण अनशन के तीसरे दिन समर्थन देने हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची ने स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है. साध्वी प्राची ने कहा, मैं हैरान हूं कि जो लोग सिर से शव को अलग करने के नारे लगा रहे हैं उन्हें रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हर दिन आग उगलने वाले ओवैसी को कब गिरफ्तार किया जाएगा? ये लोग उनके समर्थन में सामने आते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। साध्वी प्राची स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर बरसती हैं।"


बता दें कि इस्लाम के पैगंबर पर विवादित टिप्पणी कर विवादों में रहने वाले विधायक टी राजा सिंह और हैदराबाद में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर मुस्लिम समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा है. हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में देर रात से प्रदर्शन हो रहे हैं और हजारों की संख्या में मुसलमान रात में सड़कों पर हंगामा करते रहे. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन हिंसक भीड़ का विरोध जारी है।

Related News