जब इस विधायक ने 9 मिनट के भाषण में 6 बार PM मोदी को कहा- नमक हराम
देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।
देश में 2019 लोकसभा चुनावो को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर वार कर रही है। इसी कड़ी में गुजरात के विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला बोला। विधायक जिग्नेश मेवानी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की "भाजपा हराओ, देश बचाओ" रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने मात्र 9 मिनट का भाषण दिया जिसमें उन्होंने 6 बार PM मोदी को 'नमक हराम' कहकर संबोधित किया।
आपको बता दें, जिग्नेश मेवानी ने अपने भाषण की शरुआत प्रधानमंत्री मोदी को कप्तान कहकर शुरू किया। और फिर कहा कि वह नमक हराम हैं और उनकी सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात की जनता में देखने को मिलती है। PM मोदी पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते जिग्नेश मेवानी ने कहा कि वह बिहार समेत देश की 130 करोड़ जनता को चार साल में धोखा दिया है उसके लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा, गुजरात ने ऐसा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वाला पीस दिल्ली भेज दिया।
रैली को संबोधित करते हुए जिग्नेश मेवाणी ने आगे कहा कि PM नरेंद्र मोदी के लिए भूख, महंगाई, तेल की बढ़ती कीमत, उना में दलित पर अत्याचार और दो करोड़ सालाना नौकरी पैदा करना कोई मुद्दा नहीं है बल्कि उनके लिए असली मुद्दा गाय का है। जिग्नेश जब मोदी के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे तब लाइट चले गई थी जिससे माइक ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि यूं बिजली का गुल होना भी उस नमक हराम की साजिश है।