जब विंग कमांडर अभिनंदन का घटिया मजाक बना रहा था पाकिस्तान, तब भारत ने दिया तीखा जबाब
इंडियन एयरफ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी के चर्चे सिर्फ भारत तक ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में होने लगा था। वैसे तो आपको पता होगा ,27 फरवरी को पाकिस्तानी और भारतीय वायुसेना के बीच कश्मीर के आसमान में हुई झड़प हुई थी। इस दौरान पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद मिग-21 क्रैश में घायल हुए अभिनंदन को गंभीर चोट आई थी।
वायुसेना के 36 वर्षीय पायलट का मिग-21 पाकिस्तानी विमानों से हवाई झड़प के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर में जा गिरा था। उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने घायल अभिनंदन को बंदी बना लिया था। भारत सरकार के दबाव के चलते एक मार्च की रात को पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था।
लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आये, पाकिस्तान ने कराची स्थित वॉर म्यूजियम में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का कैदी जैसा पुतला लगाया है, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक अभिनंदन को घेरे हुये दिख रहे है। पाकिस्तानी पत्रकार व राजनीतिक कमेंटेटर ने यह फोटो शेयर की है।
उसके बाद भी जब अभिनंदन कब्जे थे तब पूछताछ के दौरान सेना के अफसर ने विंग कमांडर से वहां के चाय के बारे में पूछा तो उन्होंने उस चाय की तारीफ की थी, अब इस वीडियो के इसी शॉट को इस चाय कंपनी ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए इस्तेमाल में लिया है।