जब अटल जी ने इंदिरा से कहा, '5 मिनट में तो आप अपने बाल भी नहीं संवार सकती'
अटल जी एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम कोई भूल नहीं सकता है। उनके गांधी परिवार के साथ के किस्से काफी मशहूर हैं। उनके रिश्ते पीएम मोदी के साथ भी काफी अच्छे थे।
आज हम आपको उनसे और इंदिरा गांधी से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। इंदिरा गांधी की राजनीती की दुनिया में एक खास पहचान थी और उन्हें संसंद में घेरना हर किसी के बस की बात नहीं थी लेकिन अटल जी ये काम बखूबी कर लेते थे। 1970 का एक किस्सा काफी मशहूर है जब बीजेपी नहीं थी तब जनसंघ हुआ करता था और अटल उसके सांसद थे।
PM नरेंद्र मोदी को मिल रहा है भगवान का दर्जा, लोग मंदिर बनाकर उनके नाम का रख रहे है व्रत
क्या सच में 24 घंटे में दुनिया हो जाएगी तबाह! इस संत ने की भविष्यवाणी
किंगशुक नाग की अटल पर लिखी किताब ‘अटल बिहारी वाजपेयी: अ मैन फॉर ऑल सीज़ंस के अनुसार 26 फरवरी 1970 को इंदिरा ने सदन में एक भाषण दिया, उन्होंने जनसंघ के बारे में कहा कि ऐसी पार्टी से मैं 5 मिनट में निपट सकती हूँ।’ लेकिन अटल जी को इंदिरा की कही हुई ये बात पसंद नहीं आई।
जवाब में अटल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री महोदया कहती हैं कि वो 5 मिनट में जनसंघ जैसी पार्टी से निपट सकती हैं तो क्या एक पीएम को ये बोलना शोभा देता है? मैं कहता हूं कि पांच मिनट में आप अपने बाल भी ठीक नहीं कर सकती हैं।!’
अटल जी ने कहा कि जब नेहरू गुस्सा होते थे तो काफी अच्छा भाषण देते थे और हम उनकी चुटकी भी लेते थे लेकिन इंदिरा तो खुद छोटी छोटी बातों पर गुस्सा हो जाती है।