35 हजार महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले इस राष्ट्रपति के साथ क्या था इंदिरा गांधी संबंध
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के साथ भारत के संबंधों का आगाज तब हुआ जब नेहरू ने उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाया। भारत और उनके बीच स्थापित दोस्ती को इन्दिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल में मजबूती मिली।
50 सालों तक क्यूबा की सत्ता संभालने वाले फिदेल कास्त्रो साल 1959 से ही अमेरिका के लिए आंख की किरकिरी बने रहे। कास्त्रो का शीतयुद्ध के दौरान सोवियत सेना को मदद देने के बाद से ही अमेरिका के साथ रिश्ते खट्ठे हो गए थे, उनके रिश्ते अमेरिका के साथ भले ही ज्यादा अच्छे न रहे हों लेकिन भारत के साथ क्यूबा के इस नेता के रिश्ते हमेशा से ही मजबूत रहे।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी बहन मानने वाले कास्त्रो की छवि थर्ड वर्ल्ड के देशों में एक समाजवादी नेतृत्वकर्ता की है. बहुत से थर्ड वर्ल्ड देशों में जहां आज भी लेफ्ट का राजनीति में अहम रोल है वहां कास्त्रो को आदर्श के रूप में देखा जाता है।