West Bengal Election: जानिए अमित शाह के 2 दिन बंगाल दौरे के बीच क्या है मास्टर प्लान ?
गृह मंत्री अमित शाह आज से बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। वह शुक्रवार की देर रात बंगाल के दौरे पर पहुंचे। आज वह बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका दे सकते हैं। अमित शाह की मौजूदगी में कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी समेत तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक, सांसद व नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वैसे आपको बता दे पश्चिम बंगाल चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में अब खुद बीजेपी के 'चाणक्य' कहे जाने वाले अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है।
बिहार चुनाव के बाद अब पूरे देश की नजरें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों पर टिकी हुई हैं। बीजेपी काफी वक्त से बंगाल चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी जिस तरह से बंगाल में पैठ जमा रही है उससे लग रहा है कि इस बार नतीजे हैदराबाद निकाय चुनाव की तरह ही बदले हुए न आ जाएं।
राज्य में हुए हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अटकलें हैं कि इन दो दिनों के दौरान तृणमूल कांग्रेस में बड़ी उठापटक देखी जा सकती है। यहां पर गौर करने वाली बात ये भी है कि उनके दौरे से पहले टीएमसी में इस्तीफे का दौर चल रहा है। अब देखना ये है कि 2 दिन के दौरे के बाद क्या बदलता है चुनावी समीकरण।