इंटरनेट डेस्क: आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान हो रहे है ऐसे में जम्मू.कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि खबरों की माने तो सुबह के समय मतदान केन्द्रो पर मतदान करने के लिए काफ ी कम संख्या में मतदाता पहुंचे थें। लेकिन धीरे धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, आपकों जानकारी के लिए बतादें की ये लोकसभा सीट राज्य की अतिसंवेदनशील सीटों में शामिल है। यही कारण है की सुरक्षा के बीच केवल इस एक सीट पर तीन चरणों तीसरे, चौथे और पांचवें में वोट डाले जाने हैं।


जम्मूकश्मीर में और भी कई सीटे है जो अतिसंवेदनशील है जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा भी चाकचौंबध कर रखी है उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा सीट पर पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कुल 18 प्रत्याशी मैदान पर मौजूद हैैं। ऐसे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अशांत दक्षिण कश्मीर में जिले के ज्यादातर हिस्सों में लोग मतदान देने के लिए घर से बाहर आएं जो अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है, प्रदेश पुलिस के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान का समय भी दो घंटे कम कर दिया है। जिसके अंर्तगत दक्षिण कश्मीर के इलाकों में वोटिंग सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही होगी।


अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनश्चित करने के लिए 1, 842 पोलिंग बूथ बनाए है । यहां कुल 13,97,272 वोटर हैं, जिनमें 7,20,337 पुरुष, 6,72,879 महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। कांग्रेस ने अपनी प्रदेश इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी को चुनावी संग्राम में उतारा है। वहीं भाजपा ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य सोफी यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है।

Related News