राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गज नेताओं का भाग्य ईवीएम में होगा कैद
इंटरनेट डेस्क: 2019 लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है इसके तहत नौ प्रदेशों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया की जा रही है खबरों की माने तो इस चरण में कई दिग्गज नेताओं का भाग्य ईवीएम में कैद होने वाला है इस चरण में कुल 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज जनता करेंगीजानकार सूत्रों की माने तो सोमवार को हुए चौथे चरण की वोटिंग में यूपी के कन्नौज जिले के दो मतदान केंद्रों पर अभी मतदान शुरू नहीं हो पाया है इसका कारण ईवीएम में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है तो वहीं राजस्थान में लोकसभा चुनाव की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। जानकार सूत्रों कीर माने तो पहले चरण की 13 सीटों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दो केंद्रीय मंत्रियों सहित नौ सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
तो वहीं इस चरण में करीब दो करोड़ 57 लाख मतदाता आज 115 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले है, इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा चर्चित जोधपुर एवं झालावाड़ की सीटें है जिसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की थी, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह चुनाव लड़ रहे है।
आपकों बतादें की जहां दुष्यंत सिंह के चौथी बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने के बाद भी वसुंधरा राजे वंशवाद के निशाने पर नहीं आई, लेकिन जिस तरह वैभव गहलोत का यह पहला चुनाव है तो उनके पिता अशोक गहलोत पर वंशवाद और प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने के तीखे आरोप भी लगाए गए है ऐसे में अब देखना होगा की जनता किसे जीत का ताज पहनाती है। यहीं नहीं राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उम्मीदवारों के लिए सभा कर मतदाताओं को रिझाने का काम किया है