इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पोखरण में 11 मई 1998 को लगातार तीन न्यूक्लियर बम टेस्ट किए गए। इसके बाद भारत का नाम भी दुनिया के परमाणु संपन्न देशों में शामिल हो गया। यह परमाणु परीक्षण पूरे देश के लिए सम्मान की बात थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, ऐसे में भाजपा के सभी नेता गजब के डिमांड में आ चुके थे। आज हम इस स्टोरी में परमाणु पोखरण की खबर से अज्ञात दो नेताओं कल्याण सिंह और मुलायम सिंह यादव की प्रतिक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी प्रतिक्रिया सुनकर आपको जरूर हंसी आ जाएगी।

यूपी में भाजपा के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने जब पहली बार परमाणु परीक्षण बारे में सुना तो उन्हें लगा कि यूपी के किसी इलाके में आतंकी हमला हो चुका है। न्यूक्लियर टेस्ट के बाद रिएक्शन जानने के लिए एक पत्रकार ने उन्हें फोन किया तब उनका जवाब था। क्या? बम विस्फोट, नहीं, मुझे किसी बम विस्फोट की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी गृह विभाग से पता करने के बाद उन्होंने फोन करने वाले पत्रकार से कहा कि नहीं, कहीं कोई बम विस्फोट नहीं हुआ है, राज्य में पूरी तरह से शांति बनी हुई है।

ठीक इसी तरह एक दिन वाजपेयी सरकार के तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मुलायम सिंह आमना सामना हुआ। चूंकि दोनों ही नेता समाजवादी खेमे से थे, ऐसे में देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल सरकार में रक्षामंत्री रह चुके मुलायम सिंह ने कहा-क्या हो रहा है?

जार्ज फर्नांडिस ने कहा-धमाका हो गया। मुलायम सिंह ने चौंककर कहा- धमाका? फर्नांडिस धीरे से बोले- हां, वहीं जो आप लोग नहीं कर सके, परमाणु विस्फोट। अब मुलायम सिंह ठहरे विपक्षी नेता उन्हें कुछ कहना ही था, वो जोर से बोले-मैंने पहले ही कहा था कि इन्हें सरकार मत बनाने दो।

Related News