Unlock 4.0: 100 और ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है सरकार, जानिए कब?
कोरोना को लेकर इन दिनों बहुत कुछ बदलता हुआ देखा जा रहा है। भारतीय रेलवे जल्द ही करीब 100 और यात्री ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है। इन ट्रेनों में अंतरराज्यीय और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाली ट्रेनें भी होंगी। सूत्रों के अनुसार, रेलवे ने यह प्रस्ताव अभी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। जैसे ही वहां से मंजूरी मिलती है वैसे ही रेलवे द्वारा इसका ऐलान कर दिया जाएगा। ये सभी ट्रेनें ‘विशेष ट्रेनें’ कहलाएंगी।
बता दें कि अभी देश में करीब 230 एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही हैं। जिनमें 30 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे ने इससे पहले भी कहा था कि चरणबद्ध तरीके से मांग और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए ट्रेनों को चलाने का फैसला किया जाएगा।
अनलॉक 4.0 के तहत सरकार ने जिस तरह से लॉकडाउन में छूट दी है और अब मेट्रो ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है, उससे लग रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से रेलवे को भी 100 विशेष ट्रेनें संचालित करने की अनुमति मिल जाएगी।