कश्मीर को लेकर तालिबान के शीर्ष नेता ने दिया ये बड़ा बयान
अफगानिस्तान में तालिबान ने बंदूक की नोक पर सत्ता को हासिल किया है इसके बाद से ही भारत को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि कश्मीर के मामले में तालिबान पाकिस्तान के साथ मिलकर दखल कर सकता है। वहीं कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने एक लाइव टीवी डिबेट में यह बात कही थी कि तालिबान उनके साथ मिलकर कश्मीर को वापस पाकिस्तान को दिलाने की कोशिश करेगा जिसके बाद से इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
तालिबान के शीर्ष नेताओं में से एक का यह बयान सामने आया है कि तालिबान अब हाल-फिलहाल कश्मीर से जुड़ी किसी भी मुद्दे में अपनी दखलंदाजी नहीं करेगा। इस समय तालिबान पूरी दुनिया की रडार पर है और शायद यही कारण है कि वह किसी भी और तरह का विवाद इस समय नहीं चाहता है।
तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी ने कहा है कि तालिबान कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा। अनस ने कहा, "कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप हमारी नीति के खिलाफ है। हम अपनी नीति के खिलाफ कैसे जा सकते हैं?" उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया...हमारा समर्थन करे"।
आपको बता दें कि सत्ता काबीज करने के बाद अब तालिबान लगातार सरकार बनाने की कवायद शुरू कर चुका है वहीं दूसरी और देश और दुनिया के कई नेता और सरकार ने तालिबान को बॉयकॉट एवं तालिबान को समर्थन न देने की बात कर चुकी है।