LIC में जॉब करने वाली इस महिला के चलते आज उद्धव ठाकरे को मिली है सीएम की कुर्सी
महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत उलट फेर के बाद उद्धव ठाकरे को अगले सीएम के रूप में स्वीकार कर लिया गया है। उनके सीएम बनने को कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन को क्रेडिट है,इसी बीच एक ऐसी महिला की खूब चर्चा की जा रही है, खा जा रहा है कि आज अगर उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी मिली है तो उसका सबसे ज्यादा श्रेय इस महिला को जाता है।
हम जिस महिला की बात उनका नाम रश्मि ठाकरे है। रश्मि ठाकरे उद्धव ठाकरे की धर्म पत्नी और मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी में काम किया और अब अपने पति उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कहा जाता है सरकार बनाने को लेकर कशमकश के बीच पिछले एक माह से रश्मि ठाकरे कई बार परदे के पीछे रहीं, तो कई बार आगे आकर ऐसी रणनीति पर काम कराया, जिससे ठाकरे परिवार के उद्धव सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हो गए।