अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप का बहुत ही खास हैं। पिछले काफी समय से उनके कारोबार की हालत ठीक नहीं चल रही है। कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की है। अनिल और टीना बेहद खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। अनिल अंबानी और टीना शादी के कई साल बाद एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के टॉक शो Rendezvous With Simi Garewal में एक साथ पहुंचे थे। इस टॉक शो में टीना औऱ अनिल अंबानी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज दुनिया को बताए थे। इस शो में एक वक्त ऐसा भी आया जब शो की होस्ट सिमी गरेवाल ने अनिल अंबानी के साथ बैठीं टीना से पूछ दिया कि आप एक शराबी पति के साथ कैसे मैनेज करती हैं।

\

सिमी गरेवाल का ये सवाल सुन पहले तो अनिल अंबानी और टीना एकदम से हैरान हो गए। लेकिन तुरंत ही वहां तीनों की हंसी छूट गई। दरअसल सिमी गरेवाल ने तुरंत ये बात स्वीकार ली कि उन्हें वर्कोहॉलिक बोलना था लेकिन गलती से अल्कोहॉलिक बोल दिया। इस बात पर तीनों जमकर हंसे।

वही अनिल अंबानी ने भी मजाक में सिमी से कहा कि आपका ये इंटर्व्यू पब्लिक होते ही रिलायंस के शेयर धड़ाम से नीचे गिर जाएंगे।

Related News