दुनियाभर में कोविड-19 महामारी से अब तक 19,34,976 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 1,20,013 लोगों की विश्व में मौत हो चुकी है। कई देशों में लॉकडाउन है जबकि अमेरिका में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। हालांकि इससे पहले अमेरिका में 24 घंटे में 1,535 लोग मारे जाने की खबर आई थी। इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप देश के बाजारों को खोलने की योजना के बेहद करीब हैं।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित लोग और मृतकों की संख्या अमेरिका में ही है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लॉकडाउन खोलने का तीन चरणों का प्लान गवर्नरों के साथ साझा किया है , अमेरिका में कहां और कब लॉकडाउन खुलेगा इसके बारे में आख़िरी फ़ैसला गवर्नर लेंगे।

डोनल्ड ट्रंप की ओर से साझा किये गये इस डॉक्यूमेंट का नाम ‘ओपनिंग अप अमेरिका’ है, इस डॉक्यूमेंट में गवर्नरों को विस्तार से अमेरिका में लॉकडाउन ख़त्म करने की तीन चरणों के बारे में लिखा गया है। इस डॉक्यूमेंट के अनुसार किसी भी फ़ेज़ का लॉ़कडाउन खोलने के लिए उस राज्य को अपने यहां संक्रमित लोगों की संख्या और पॉज़िटिव टेस्टों में गिरावट दर्ज करानी होगी।

Related News